चेन्नई में इतिहास रच सकती है इंडिया

 04 Feb 2021  1704

संवाददाता/in24 न्यूज़.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी से होना है. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो मुकाबले चेन्नई में खेले जाने हैं. इस दौरान मेजबान देश के पास एक ऐसा कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका होगा, जो केवल अब तक तीन ही टीम कर पाई हैं. गौरतलब है कि भारत 21वीं शताब्दी में 100 टेस्ट मुकाबलों से जीत दर्ज करने से सिर्फ दो कदम दूर है. टीम इंडिया ने इस शताब्दी में अभी तक 98 मैच जीते हैं. अगर विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया चेन्नई में प्रस्तावित दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करती है, तो ऐसी स्थिति में वो इस शताब्दी में 100 टेस्ट मैच जीतने वाली चौथी टीम बन जाएगी. भारत ने 1 जनवरी 2000 से अब तक 216 टेस्ट खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया 98 मैच जीतने में सफल हुई है जबकि 59 में उसे हार का सामना करना पड़ा और 59 मैच ड्रा हुए. इस दौरान टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 45.37 का रहा है. बता दें कि इस सदी में सबसे अधिक मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इस सदी में 232 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसने 138 में जीत दर्ज की है. जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड हैं जिसने 266 में से 120 टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है. वहीं 204 टेस्ट मैचों में से 100 में जीत दर्ज कर दक्षिण अफ्रीका तीसरे नंबर पर है. इस शताब्दी में भारत की टेस्ट मैचों में जीत की संख्या पिछली शताब्दी के 68 सालों में कहीं अधिक है. भारत ने अपना पहला टेस्ट जून 1932 को खेला था. इसके बाद टीम इंडिया 31 दिसंबर 1999 तक 330 टेस्ट मैच खेल चुकी थी. हालांकि, इस दौरान टीम इंडिय को सिर्फ 61 मैचों में ही जीत मिली थी, जबकि उसको 159 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था और 109 मैच ड्रा हुए थे. पिछली शदी में एक टेस्ट टाई में हुआ था, जो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इस दौरान टीम इंडिया का जीत प्रतिशत सिर्फ 18.48 का रहा था. 21वीं सदी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट मैच जीते हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही सबसे अधिक मुकाबले भी खेले हैं. टीम इंडिया ने इस सदी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से उसे 19 में जीत मिली है जबकि 16 में उसे हार का सामना करना पड़ा है और 11 मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया ने सबसे अधिक मुकाबले वेस्टइंडीज के खिलाफ जीते हैं. टीम इंडिया ने इस सदी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 28 मैच खेले हैं जिसमें से 15 में उसे जीत मिली है. यही कारण है कि टीम इंडिया जोश से भरी हुई है.