आईपीएल की सूची में सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल

 06 Feb 2021  888

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अब आईपीएल में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी मैदान में दिखेंगे.  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) की नीलामी में शामिल होने के लिए कुल 1097 खिलाड़ियों ने अपना नामांकन कराया है। इसमें 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। जिसमें टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकरके बेटे अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी शामिल हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है। वहीं, बैन के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापस लौटे तेज गेंदबाज एस श्रीसंत भी इस नीलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे। श्रीसंत का बेस प्राइस 75 लाख रुपये है।  इस साल श्रीसंत के साथ बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी इस निलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे, जबकि मिचेल स्टार्क और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने खुद को इससे दूर रखा है। शाकिब का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है। दो करोड़ के बेस प्राइस वाले में शाकिब के अलावा 10 और खिलाड़ी हैं। इनमें हरभजन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, केदार जाधव, स्टीव स्मिथ, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, लियम प्लंकेट, जेसन रॉय, मार्क वुड और कोलिन इनग्राम शामिल हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी का बेस प्राइस 50 लाख और एक करोड़ रुपये हैं। इस बार के आईपीएल में अनेक खिलाड़ी नए अंदाज़ में नज़र आएंगे.