युवराज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज

 15 Feb 2021  745

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कई बार मज़ाक का परिणाम इतना गंभीर हो जाता है कि मामला पुलिस तक पहुंच जाता है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ हरियाणा में एफआईआर दर्ज हुई है। युवी पर यह एफआईआर 2020 में इंस्‍टाग्राम लाइव सेशन के दौरान जातिवादी टिप्‍पणी करने के कारण हुई है। पूर्व ऑलराउंडर की टिप्‍पणी दलित समुदाय को अनुचित लगी थी जबकि युवराज सिंह ने बाद में सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी। हरियाणा के हिसार के वकील ने युवराज सिंह के खिलाफ उनकी जातिवादी टिप्‍पणी के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। खबर के मुताबिक शिकायत के आठ महीने बाद हरियाणा पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। हिसार के हंसी पुलिस स्‍टेशन ने आईपीसी के सेक्‍शन 153, 153ए, 295, 5050, एससी/एसटी एक्‍ट के सेक्‍शन 3 (1) (आर) और 3(1) (एस) के तहत मामला दर्ज किया है। युवराज सिंह ने भारतीय बल्‍लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्‍टाग्राम पर लाइव बातचीत के दौरान आपत्तिजनक टिप्‍पणी की थी। चैट के दौरान युवराज ने जाती संबोधक शब्‍द का उपयोग किया था जबकि वह जिक्र स्पिनर्स कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का कर रहे थे। युवराज ने हालांकि बाद में विवाद बढ़ता देख यह कहते हुए माफी मांग ली थी कि वह रंग, जाति या लिंग के आधार पर किसी तरह के भेदभाव में यकीन नहीं करते हैं। युवराज ने ट्विटर पर कहा था कि मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मैं रंग, जाति या लिंग के आधार पर किसी तरह के भेदभाव में यकीन नहीं करता हूं। मैंने लोगों की भलाई में अपनी जिंदगी जी है और आगे भी ऐसा ही जीना चाहता हूं। युवराज ने कहा था कि मैं हर व्यक्ति का सम्मान करता हूं। मैं समझता हूं कि मैं अपने दोस्तों से बात कर रहा था और उस समय मेरी बात को गलत तरीके से लिया गया, जो अनुचित था। फिर भी, एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि अनजाने में अगर मेरी बातों से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं पर खेद व्यक्त करता हूं। देश और देश के लोगों से मेरा प्यार हमेशा रहेगा। गौरतलब है कि युवराज सिंह ने 2019 में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्‍यास लिया था। वह एमएस धोनी की कप्‍तानी में 2007 वर्ल्‍ड टी20 और 2011 विश्‍व कप के हीरो रहे थे। बहरहाल वे विवादों में घिरकर चर्चा का विषय बने हुए हैं.