टेस्ट सीरीज में भारत ने की इंग्लैंड से बराबरी

 16 Feb 2021  2915

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
चेन्नई में हो रहे टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच जबरदस्त मैच चल रहा है और इसमें भारत ने इंग्लैंड से बराबरी की है.  लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (60 रन पर पांच विकेट), ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (53 रन पर तीन विकेट) और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (25 रन पर दो विकेट) के चक्रव्यूह में फंसकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने समर्पण कर दिया और भारत ने साढ़े तीन दिन के अंदर दूसरा टेस्ट 317 रन के विशाल अंतर से जीतकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। भारत ने इस जीत के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा।  भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रन का असंभव लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड की टीम तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलते हुए चौथे दिन दूसरे सत्र में 164 रन पर सिमट गयी और उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस जीत ने भारत की आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है। भारत को अब अहमदाबाद में होने वाले शेष दो टेस्टों में एक जीतना है और एक ड्रा खेलना है जबकि इंग्लैंड को शेष दोनों टेस्ट जीतने होंगे। अश्विन को मैच में आठ विकेट और शतक के आलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।  भारत ने कल अपनी दूसरी पारी में 286 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रन का असंभव सा लक्ष्य था। इंग्लैंड ने आज तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया। डेनियल लॉरेंस ने 19 रन और कप्तान जो रुट ने दो रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। इंग्लैंड की हार तो सुबह के सत्र में ही तय हो गयी थी जब उसने लंच तक अपने सात विकेट 116 रन तक गंवा दिए थे। भारतीय स्पिनरों ने दूसरे सत्र में इंग्लैंड की पारी 164 रन पर समेट दी। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने सर्वाधिक 43 रन और कप्तान जो रुट ने 33 रन बनाये। पदार्पण टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर अपनी यादगार शुरुआत की। उन्होंने मैच में कुल सात विकेट लिए। पटेल ने दूसरी पारी में 21 ओवर में 60 रन देकर पांच विकेट हासिल किये। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में 18 ओवर में 53 रन पर तीन विकेट लेकर मैच में आठ विकेट पूरे किये। पहली पारी में खाली हाथ रहे कुलदीप ने दूसरी पारी में 6.2 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके।  इस रोमांचक टेस्ट मैच में टीम इंडिया का उत्साह देखने लायक है.