सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम अब हुआ नरेंद्र मोदी स्टेडियम

 24 Feb 2021  1175

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज से गुजरात के सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जाएगा. भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बुधवार 24 फरवरी को विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम का उद्धाटन कर देश को समर्पित किया है. पहले इस स्टेडियम को सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम था. लेकिन अब इसका नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है. बता दें, इस स्टेडियम की क्षमता 1,10 हजार है. इसी स्टेडियम में बुधवार को दोपहर 2:30 बजे से भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. इस स्टेडियम के उद्धाटन से पहले राष्ट्रपति कोविंद ने सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमिपूजन किया. इस दौरान उनके साथ  देश के गृह मंत्री अमित शाह,  बीसीसीई सचिव जय शाह, केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू, गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. बता दें कि इस नामकरण के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बड़ा सम्मान दिया गया है.