आईपीएल के 2021 के मुकाबलों की तारीखों का ऐलान, 9 अप्रैल को होगा पहला मैच

 07 Mar 2021  4017

शुभम मिश्रा/in24 न्यूज़    

    दुनिया की सबसे बड़ी और रोमांचक क्रिकेट लीग आईपीएल के 14वें सत्र की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है. रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सीजन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल को चेन्नई में होगी. जबकि फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2021 के मैच अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में खेले जाएंगे. 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से टूर्नामेंट का आगाज होगा. लीग स्टेज में हर टीम चार वेन्यू पर खेलेगी. टूर्नामेंट में 56 मैच होंगे. चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 10-10 मैच खेले जाएंगे, जबकि अहमदाबाद और दिल्ली में 8-8 मैच होंगे. आईपीएल के इस सीजन की सबसे खास बात ये होने वाली है कि सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे. लीग स्टेज में सभी टीमें 6 वेन्यू में से 4 पर अपना मैच खेलेगी. दोपहर को होने वाले मैच की शुरुआत 3.30 बजे होगी तो शाम में होने वाले मैच की शुरुआत 7.30 बजे होगी. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के शुरू के मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे. कोरोना महामारी के कारण पिछले साल आईपीएल के मुकाबले यूएई में सितंबर-नवंबर के बीच कराए गए थे. टूर्नामेंट के सभी 60 मैच 3 वेन्यू शारजाह, दुबई और अबू धाबी में कराए गए थे. तब फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था.