कुश्ती में हारने से गीता फोगाट की बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

 18 Mar 2021  1024

संवाददाता/in24 न्यूज़.
खेल कोई भी हो हार जीत का सिलसिला जारी रहता है. मगर अब खबर है कि भारत की स्टार पहलवान गीता और बबीता फोगाट की ममेरी बहन रितिका फोगाट ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि वह भरतपुर में हुए कुश्ती टूर्नामेंट का फाइनल मैच हार गई थी. जिसके बाद उन्होंने अपने फूफा महाबीर सिंह फोगाट और गीता-बबीता के मायके बलाली गांव में बने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खबर के मुताबिक 17 साल की रितिका पिछले पांच सालों से अपने फूफा महाबीर फोगाट से कुश्ती की ट्रेनिंग ले रही थी. महावीर फोगाट भी उस टूर्नामेंट में मौजूद थे. रितिरा ने इस टूर्नामेंट के लिए काफी पहले से तैयारी की थी. लेकिन फाइनल मुकाबले में हारने की वजह से वह सदमे में चली गई, और फिर 15 मार्च की रात को उन्होंने दुपट्टा डालकर फांसी लगा ली. स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट में रितिका फोगाट ने 53 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लिया था. लेकिन स्टेट चैंपियनशिप के फाइनल में वह सिर्फ एक प्लाइंट के अंतर से हार गईं. इस हार से रितिका इतनी निराश हुईं कि उन्होंने मौत को गले लगा लिया.रितिका फोगाट भी अन्य पहलवानों की तरह गीता और बबीता के जैसे महान पहलवान बनने का सपना लेकर आई थी. इसके लिए वो पांच सालों से ट्रेनिंग ले रही थी. बता दें कि पूरे परिवार में दुःख के साथ मातम पसरा हुआ है.