प्रसिद्धा कृष्णा बने टीम इंडिया के धांसू गेंदबाज

 24 Mar 2021  768

संवाददाता/in24 न्यूज़.
टीम इंडिया में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं होता, मगर एक उभरते हुए खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से अपनी जगह मजबूत और पक्की कर ली है. गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने 66 रनों से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 317 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 318 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 251 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत तो अच्छी रही थी. जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई थी और पहले विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी की थी. इस जोड़ी ने 15 ओवर से पहले ही 130 रन जोड़ लिए थे. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उससे लग रहा था कि टीम इंडिया इस मुकाबले में हार जाएगी, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और इंग्लैंड को पूरे 50 ओवर भी नहीं खेलने दिया. भारत के लिए प्रसिद्धा कृष्णा ने इस मुकाबले में 4 विकेट झटके. टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे प्रसिद्धा कृष्णा ने इस मुकाबले में जैसे ही 4 विकेट लिए वैसे ही उन्होंने वो कारनामा कर दिया जो वनडे में इससे पहले टीम इंडिया के लिए कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया था.