कोरोना की चपेट में आईं महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर

 30 Mar 2021  1595

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना का ख़तरनाक वायरस लगातार लोगों को अपमी चपेट में लेने का काम जारी रखा है. अब भारतीय क्रिकेट टीम पर भी कोरोना वायरस का प्रकोप आ गया है. सचिन तेंदुलकर समेत चार खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब महिला टी-ट्वेंटी टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी  कोरोना की चपेट में आ गई हैं. हरमनप्रीत कौर जांच में कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं. इसके बाद से उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है. गौरतलब है कि 32 साल की भारतीय खिलाड़ी हाल ही में खत्म हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा थीं. पांचवें वनडे में चोटिल होने के बाद वह टी-20 सीरीज से बाहर हो गई थीं. टी-ट्वेंटी सीरीज से बाहर होने के बाद हरमनप्रीत कौर की जगह स्मृति मंधाना को कप्तान बनाया गया था. इसके बाद अब खबर आ रही है कि वह कोरोना संक्रमित हो गई हैं. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि हरमनप्रीत कौर के भीतर कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. इससे पहले सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल राउंडर इरफान पठान भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. इरफान पठान से पहले यूसुफ पठान भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे. सबसे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव हुए थे. उनके अलावा एस ब्रदीनाथ ने भी खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की तरफ से कप्तानी कर रहे थे. इंडिया लीजेंड्स ने उनकी कप्तानी में हाल ही में खत्म हुई में इस सीरीज पर अपना कब्जा जमाया था. इंडिया लीजेंड्स टीम में  युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ जैसे पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी शामिल थे. इरफान पठान और यूसुफ पठान भी इस टीम का हिस्सा थे. बता दें कि कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है.