कोरोना से इलाज के लिए सचिन हुए अस्पताल में भर्ती

 02 Apr 2021  964

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अस्पताल में भर्ती किया गया है. कोरोना संक्रमण से जूझ रहे दिग्गज किक्रेटर सचिन तेंदुलकर पांच दिन पहले ही कोरोना की चपेट में आए थे. तब सचिन ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया था. अब उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सचिन तेंदुलकर ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा कि आप लोगों की प्रार्थना के लिए धन्यवाद. एहतियात के तौर पर चिकित्सीय सलाह के तहत मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है. कुछ दिनों में मुझे घर वापसी की उम्मीद है. सचिन तेंदुलकर ने सभी लोगों से ध्यान रखने और सुरक्षित रहने की अपील की है. इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम के विश्व कप जीत की 10वीं वर्षगांठ पर सभी भारतीयों और टीम के साथियों को बधाई दी है. बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में 'रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज' के दौरान इंडिया लीजेंड्स टीम की कप्तानी की थी और टीम को खिताबी जीत दिलाई थी. बता दें कि सचिन के अलावा अनेक क्रिकेट खिलाड़ी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.