अक्षर पटेल भी हुए कोरोना के शिकार

 03 Apr 2021  778

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बढ़ते कोरोना संकट के बीच दिल्ली के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है। जाहिर है कि आईपीएल 2021 के पहले ही दिल्ली कैपिटल्स टीम को बड़ा झटका लगा है। इस लीग के 14वें सीजन की शुरुआत में सिर्फ 7 दिन ही बाकी हैं और इससे पहले उसके इस युवा खिलाड़ी को कोरोना हो गया है। बता दें कि आईपीएल की शुरुआत से पहले ही दिल्ली को इस बार अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में सबसे बड़ा झटका लगा था, जो कंधे की चोट के चलते इस पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। इसके बाद अक्षर अब शरुआती कुछ मैचों से बाहर रहेंगे।दिल्ली को अपना पहला मैच शनिवार को मुंबई में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलना है। खबर के मुताबिक, दिल्ली की टीम से जुड़े सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि अक्षर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और वह फिलहाल आइसोलेशन में हैं। सभी जरूरी प्रोटोकॉल्स का पालन किया जा रहा है। इस सीजन अक्षर पटेल इस टी20 लीग में पॉजिटिव पाए जाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतिश राणा का भी कोरोना टेस्ट (22 मार्च) पॉजिटिव आया था। हालांकि गुरुवार को वह इस वायरस से उबर गए और उनका टेस्ट निगेटिव आ चुका है। बता दें कि क्रिकेट के भगवान् कहे जानेवाले सचिन तेंदुलकर भी कोरोना से ग्रस्त होकर अस्पताल में भर्ती हैं।