आईपीएल में कोहली बने 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

 23 Apr 2021  901

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को 6,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज का खिताब अपने नाम कर लिया. भारत के कप्तान कोहली 196 मैचों में इस मुकाम पर पहुंचे और चेन्नई के सुरेश रैना (5,448 रन), दिल्ली के शिखर धवन (5,428), हैदराबाद के डेविड वार्नर (5,384) और मुंबई के रोहित शर्मा (5,368) से आगे इस सूची में शामिल हैं. आईपीएल के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम रॉयल राजस्थान मुकाबले में उन्हें इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 51 रन की जरूरत थी. कोहली के आईपीएल में 6021 रन हो गए हैं. इस मुकाबले में कोहली 72 रन बनाकर नाबाद रहे. विराट कोहली का यह 196वां मैच था. राजस्थान के साथ मुकाबले में विराट कोहली की टीम ने 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की. इस मुकाबले में देवदत्त पडिक्कल ने शानदार बल्लेबाजी की. पडिक्कल ने बिना विकेट गंवाए 101 रन बनाए. मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि ये शानदार पारी थी, उसने पिछली बार भी अपने पहले सेशन में अच्छी बल्लेबाजी की थी. 40-50 रन के बाद आक्रामक होने के बारे में बात की थी. शानदार टैलेंट, भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मुझे लगता है कि टी20 में पार्टनरशिप काफी अहम होती है. कोहली ने कहा कि आप हमेशा आक्रामक होने वाले खिलाड़ी नहीं हो सकते. जब दोनों में से एक खिलाड़ी तेज खेलता है तो मेरे लिए स्ट्राइक रोटेट करना अहम था और अगर मैं अटैकिंग होता तो दूसरे छोर के खिलाड़ी को ऐसा करना होता. आज मेरा रोल थोड़ा अलग था, मैं पिच पर डटे रहना चाहता था. लेकिन मैंने आखिर में आक्रामकता बरती और पिच भी अच्छी थी. हमने 100 रन के स्कोर पर बात की थी और उसने कहा, चलो मैच खत्म करते हैं. बता दें कि आईपीएल में कोहली और पडिक्कल की बल्लेबाजी शानदार रही और बिना एक भी विकेट गंवाए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत अपने नाम की.