कोरोना से जूझते भारत के लिए शोएब अख़्तर ने मांगी पाकिस्तानियों से मदद

 25 Apr 2021  837

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी से परेशान भारत को देखते हुए पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की जनता से अपील की है कि वह आगे आकर भारत के लोगों की मदद करें. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के माध्यम से यह बात कही है. शोएब अख्तर ने अपने देश के लोगों से अपील की है कि वो कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ रहे भारत की आगे आकर मदद करें. अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में भारत की स्थिति बेहद खराब है. भारत में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है. ऐसे में पाकिस्तान के लोग दिल खोलकर भारत की मदद करें. शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लोगों से भारत को ऑक्सीजन टैंक मुहैया कराने की भी अपील की. अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर इस बाबत एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपने फैंस से भारत की मदद करने की गुजारिश की है. शोएब अख्तर ने कहा कि भारत में हर रोज कोरोना वायरस के 4 लाख के करीब केस आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत की राजधानी दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहर कोरोना वायरस की चपेट में हैं. अख्तर ने कहा कि किसी भी सरकार के लिए कोरोना वायरस के मौजूदा हालात से अकेले निपटना संभव नहीं हैं. ऐसे में वह पाकिस्तान की सरकार तथा वहां की जनता से ये अपील करते हैं कि भारत की मदद के लिए वे आगे आएं. अख्तर ने कहा कि भारत के लोगों को बहुत सारे ऑक्सीजन टैंक की जरूरत है. इसलिए उनकी सभी से गुजारिश है कि भारत के लिए फंड इकठ्ठा करने में मदद करें. बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2767 मरीजों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा दी है. साथ ही कोरोना का खौफ लगातार लोगों को डराने का काम कर रहा है.