कोरोना से जंग में सामने आए विराट अनुष्का
07 May 2021
873
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना काल में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कोरोना से लड़ने के लिए यथाशक्ति मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में कोरोना से जारी जंग को जीतने के लिए एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ने अपने भारत में कोविड रिलीफ के लिए फंडरेजर शुरू किया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना से जंग जीतने में आगे आएं। विराट और अनुष्का को इस फंडरेजर में 7 करोड़ रुपये जुटाने हैं, खबरों के मुताबिक, 2 करोड़ रुपये वे खुद डोनेट कर चुके हैं। अनुष्का शर्मा ने वीडियो शेयर करके लिखा है कि हमारा देश कोविड-19 की दूसरी लहर से लड़ रहा है और हमारा हेल्थकेयर सिस्टम बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है। लोगों को तड़पते देखकर मेरा दिल टूटा जा रहा है। इसलिए विराट और मैंने कैंपेन किया है। इसके जरिये कोविड-19 में राहत के लिए चंदा जुटाया जाएगा। हम सब इस मुसीबत से जीतेंगे। प्लीज भारत और भारतीयों को सपोर्ट करने के लिए आगे आइए। विराट कोहली ने कहा कि हमारा देश इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। हमारे देश को अभी हम सभी के एकजुट होने और अधिक से अधिक लोगों की जान बचाने की जरूरत है, मैं और अनुष्का पिछले एक साल से लोगों की पीड़ा देखकर आहत हैं। कोहली ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने वायरस के खिलाफ जंग में अधिक से अधिक लोगों की मदद करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हम अधिक से अधिक लोगों की मदद करने की दिशा में काम कर रहे हैं। भारत को अभी हमारी सबसे अधिक सहायता की जरूरत है, हमने इस विश्वास के साथ धन जुटाने का बीड़ा उठाया है हम जरूरतमंद लोगों के लिये पर्याप्त धन जुटा सके, हमें विश्वास है कि लोग अपने देशवासियों की मदद के लिये आगे आएंगे. हम एकजुट हैं और हम इससे पार पाने में सफल रहेंगे। गौरतलब है कि आईपीएल सस्पेंड होने के बाद विराट को कोरोना से जारी जंग में मदद के लिए समय मिला है।