हत्या के आरोप में पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार
23 May 2021
1242
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कानून से कोई कितना भी भाग ले, एक न एक दिन उसकी गिरफ़्त में उसे आना ही पड़ता है। हत्या के आरोप में फरार चल रहे भारत के चर्चित पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार कर लिए गए हैं. बता दें कि 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में पहलवान सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सुशील के साथ उसका एक साथी अजय कुमार भी पकड़ा गया। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सैल के अधिकारी नीरज ठाकुर ने बताया कि स्पेशल सैल की टीम ने सुशील कुमार को पकड़ा है। पहलवान सुशील पर पुलिस ने एक लाख रुपये और वहीं उसके साथी अजय पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था। अजय कुमार रणहौला से कांग्रेस पार्षद सुरेश कुमार उर्फ सुरेश पहलवान उर्फ सुरेश बक्करवाला के बेटे हैं। अजय दिल्ली सरकार में फिजिकल एजुकेशन टीचर हैं, जो कॉन्ट्रैक्ट पर बताए जा रहे हैं। बक्करवाला गांव के मूल निवासी अजय के पिता सुरेश दिल्ली पुलिस में रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पहलवान सागर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सागर की मौत सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार से हुई है। किसी लोहे की रॉड या लकड़ी के डंडे से बहुत तेजी से मारे जाने से सागर के सिर पर गंभीर चोट थी। सिर फटने से काफी मात्रा में खून बह गया। अस्पताल पहुंचने तक हालत बिगड़ चुकी थी। सागर के शरीर में कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं। तफ्तीश में सामने आया था कि सागर की फावड़े के हत्थे से पिटाई की गई थी। दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गई थी। अब उम्मीद की जा सकती है कि इस गिरफ़्तारी के बाद सच सामने आ पायेगा।