सायना नेहवाल का ओलम्पिक में खेलने का सपना टूटा

 30 May 2021  810

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
दुनिया का हर खिलाड़ी चाहता है कि उसे ओलम्पिक में खेलने अवसर मिले, मगर ओलम्पिक पदक विजेता भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल का टोक्यो ओलंपिक में खेलने का सपना टूट गया है। सायना इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं। विश्व बैडमिंटन महासंघ ने इस बात की जानकारी दी है। सायना के साथ-साथ किदांबी श्रीकांत भी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब नहीं हो पाए। विश्व बैडमिंटन महासंघ ने साफ किया कि क्वालीफिकेशन अवधि के अंदर कोई और टूर्नामेंट नहीं होगा और मौजूदा रैंकिंग सूची में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। विश्व के पूर्व नंबर एक पुरूष खिलाड़ी श्रीकांत और लंदन खेलों (2012 ओलंपिक) की कांस्य पदक विजेता सायना की उम्मीदें लगभग उसी वक्त टूट गई थीं जब कोविड-19 महामारी के कारण सिंगापुर में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के आखिरी टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया था। बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि बीडब्ल्यूएफ पुष्टि करता है कि टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के क्वालीफाइंग समय के अंदर अब कोई और टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा। टोक्यो खेलों की क्वालीफाइंग अवधि आधिकारिक तौर पर 15 जून 2021 को खत्म हो रही है, ऐसे में वर्तमान रेस टू टोक्यो रैंकिंग में बदलाव नहीं होगा। मौजूदा स्वास्थ्य संकट के कारण, विश्व निकाय ने तीन महत्वपूर्ण आयोजनों के स्थगित करने के बाद क्वालीफिकेशन अवधि को लगभग दो महीने बढ़ाकर 15 जून कर दिया था। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण इंडिया ओपन, मलेशिया ओपन और सिंगापुर ओपन का आयोजन नहीं हो सका जिससे श्रीकांत और सायना को क्वालीफिकेशन हासिल करने का मौका नहीं मिला। भारत के लिए महिला एकल में पीवी सिंधू, पुरुष एकल में बी साई प्रणीत और चिराग शेट्टी तथा सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी ने क्वालीफिकेशन हासिल किया है। बहरहाल, सायना के सपना टूटने पर खेल जगत में मायूसी छा गई है।